रायबरेली-नहर के किनारे बुजुर्ग रिटायर्ड आईटीआई कर्मी पड़ा हुआ मिला शव,,,,,
![रायबरेली-नहर के किनारे बुजुर्ग रिटायर्ड आईटीआई कर्मी पड़ा हुआ मिला शव,,,,,](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64f5c349e0f041001931985.jpg.jpg)
रिपोर्ट-सागर तिवारी
ऊंचाहार-रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में नहर के किनारे बुजुर्ग रिटायर्ड आईटीआई कर्मी पड़ा हुआ मिला, जानकारी होने पर परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है, वहीं बुजुर्ग के शरीर पर झुलसे हुए निशान को देखकर आशंका जताई जा रही है कि करंट लगने से बुजुर्ग की मौत हुई है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मामला क्षेत्र के गांव कंदरावां का है, गाँव निवासी महादेव गौतम 68 वर्ष 7 वर्ष आईटीआई विभाग से सेवानिवृत्त होकर घर पर ही परचून की दुकान चलाते थे, सोमवार की सुबह वो घर से किसी काम से निकले तो काफी देर बाद वापस न लौटने पर उनके बेटे मनीष कुमार ने उनके मोबाइल पर फोन किया तो किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर उनके नहर किनारे पड़े होने की जानकारी दी, जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वहीं मृतक के शरीर में कई जगह झुलसे हुए के गंभीर निशान होने से आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत करंट लगने से हुई है,वहीं मृतक के बेटे मनीष ने बताया कि घर से करीबन दो किलोमीटर दूर उनके पिता पड़े हुए थे ,जहां आसपास बिजली के तार भी नही है।
मृतक के पांच बेटे व एक बेटी है पिता की मौत से उनका रो रो कर बुरा हाल है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मृत अवस्था में बुजुर्ग को सीएचसी लाया गया था।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)