Raibareli-पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा व पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त गरुड़ वाहिनी दस्ता चेकिंग

Raibareli-पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा व पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त गरुड़ वाहिनी दस्ता चेकिंग
Raibareli-पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा व पुलिस टीम के साथ पैदल गस्त गरुड़ वाहिनी दस्ता चेकिंग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी
    

  रायबरेली बछरावां जनपद में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने हेतु आज  पुलिस अधीक्षक  आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस टीम के साथ  बछरावां  थाना क्षेत्र अन्तर्गत भ्रमणशील रहकर दुकानों व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग करायी गयी तथा अपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु जनपद में संचालित “गरूड़ वाहिनीं दस्ता” वाहनों की चेकिंग करते हुये थाना अध्यक्ष को व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान थाना क्षेत्र के प्रमुख स्थानों बाजारों चौराहों कस्बों में आमजन से संवाद स्थापित करते हुये पैदल गश्त की गयी ।   


इसी क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ थानाक्षेत्र के प्रमुख बाजारों चौराहों कस्बोंसर्राफा बाजार राजमार्ग इत्यादि स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त एवं सदिंग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग की जा रही है तथा “गरूड़ वाहिनीं दस्ता”

 वाहनों द्वारा जनपद में लगातार भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चेकिंग करते हुये आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।