रायबरेली-मौसम की तपिश पर ठहरा मतदान , धीरे धीरे बढ़ता रहा प्रतिशत

रायबरेली-मौसम की तपिश पर ठहरा मतदान , धीरे धीरे बढ़ता रहा प्रतिशत

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - सोमवार को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मतदान पर मौसम का बड़ा असर पड़ा है । सुबह तेजी से शुरू हुआ मतदान सूरज की तपिश के कारण थम सा गया था । शाम को मतदान बढ़ा तो पूरी विधान सभा में कुल 57.08 फीसदी मतदान हुआ है ।
        सोमवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ था , किंतु मतदाता उससे पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे । पहले दो घंटे में ऊंचाहार में 13.35 प्रतिशत पोलिंग हुई थी । उसके बाद जब धूप तेज हुई तो मतदान थोड़ा धीमा हुआ और 11 बजे तक 25.5 फीसदी मतदान हुआ । दोपहर में तेज गर्मी का असर हुआ । दोपहर बाद दो बजे तक मतदान प्रतिशत 39.1 फीसदी पहुंचा । अगले एक घंटे में तीन बजे तक 47.3 फीसदी मतदान हुआ । उसके बाद जब मौसम ठंडा हुआ तो मतदान प्रतिशत पांच बजे बढ़कर 55.10 फीसदी पहुंच गया था । अंत में कुल करीब 57.08 फीसदी मतदान हुआ है ।