रायबरेली-भगवान श्री कृष्ण का गोकुल से मथुरा आगमन,कथा व्यास जयशंकर महाराज,,,,

रायबरेली-भगवान श्री कृष्ण का गोकुल से मथुरा आगमन,कथा व्यास जयशंकर महाराज,,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर स्वामी हरिहर देव आश्रम में मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को कथा व्यास आचार्य जयशंकर महाराज ने  बताया की भगवान श्री कृष्ण  गोकुल से मथुरा आकर के अत्याचारी कंस के अत्याचार से मथुरा को मुक्त किया, उसका उद्धार करके पृथ्वी को पाप से मुक्त किया ,कुबजा जैसी भक्ति  के ऊपर अपनी अनुपम कृपा किया तथा उग्रसेन को पुनः सिंहासन पर स्थापित किया। इस अवसर पर जितेन्द्र द्विवेदी, सुंदर लाल यादव, दयाराम मौर्य नवल किशोर दीक्षित,अनिल दुबे, राजेश सिंह,राम सुमेर सिंह दिनेश सिंह अर्पित कुमार सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद होकर कथा श्रवण करने का पुण्य अर्जित किया।