रायबरेली - नाली साफ करने के दौरान हुआ विवाद, विपक्षियों ने पीड़ित परिवार पर किया जानलेवा हमला

रायबरेली - नाली साफ करने के दौरान हुआ विवाद, विपक्षियों ने पीड़ित परिवार पर किया जानलेवा हमला

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

पीड़िता ने विपक्षियों के विरुद्ध स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए लगाई न्याय की गुहार

बछरावां, रायबरेली- थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिकपुर सरैया रामपुर मोहद्दीनपुर में सोमवार की सुबह 10:00 के आसपास उस समय विवाद उत्पन्न हो गया, जब नाली साफ कर रहे पीड़ित परिवार पर विपक्षियों ने लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिसके पश्चात घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया है। पीड़िता कमला पत्नी रामपाल निवासी उपरोक्त ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सोमवार सुबह 10:00 बजे के आसपास वह अपने घर की नाली साफ कर रही थी, तभी विपक्षी रामसुख पुत्र गुरुप्रसाद, हरीश कुमार पुत्र रामसुख, लवकुश पुत्र रामसुख, रामेश्वरी पत्नी रामसुख, विमलेश्वरी पत्नी सरवन एवं कंचन पत्नी हरीश निवासी उपरोक्त लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से लैस होकर आए और गंदी-गंदी गालियाँ देते हुए उन लोगों ने उपरोक्त हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने मेरे व  मेरे पति के सिर पर लाठी डंडों से जमकर हमला कर दिया। जिससे  मुझे चोटे आई हैं। वही बीच बचाव करने आए मेरे पुत्र निर्मल कुमार को भी विपक्षियों के द्वारा जमकर पीट दिया गया एवं अपने भाई हुआ अपने पिता को बचाने आई मेरी बेटियों रोशनी व रामरती को भी विपक्षियों ने पीटा और जान से मारने की नीयत से प्रहार कर दिया। पीड़िता के द्वारा तत्काल डायल 112 पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के कारण ही पीड़िता व उसके परिजनों की जान बच पाई है। साथ ही साथ उनके द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से यह भी बताया गया है कि विपक्षीगण सरहंग, दबंग व गिरोहबंद किस्म के लोग हैं जो इससे पूर्व भी गाली गलौज और मारपीट की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पीड़िता का कहना है कि उसके परिवारीजनो को काफी चोटे आई है और उक्त विपक्षियों से उसे और उसके परिजनों को जाममाल का खतरा भी बना हुआ है। साथ ही साथ उसने प्रार्थना पत्र के माध्यम से स्थानीय थाने में न्याय की गुहार लगाई है। इसके पश्चात घायल पीड़िता व उसके परिजनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया है। जहां घायल अवस्था में उन सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है, जांच पड़तान कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।