रायबरेली - नए मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने का कार्य करें बीएलओ: एसडीएम

रायबरेली - नए मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने का कार्य करें बीएलओ: एसडीएम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली- सभी बीएलओ नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य तेज गति से करें और फॉर्म 6 भरवा कर उनको मतदाता बनाएं। उप जिलाधिकारी गौतम सिंह ने कहा की जो भी व्यक्ति वर्ष 1987 से पूर्व जन्मे हैं, उन्हें केवल एक आईडी देनी होगी, लेकिन 1987 के बाद जन्मे लोगों को अपने माता-पिता की आईडी देना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 22 तारीख से विकासखंड स्तर पर क्षेत्र वाइज जिन लोगों के नाम किसी कारण बस मतदाता सूची से बाहर किए गए हैं, उनकी आपत्तिया सुनी जाएगी और उनका निस्तारण किया जाएगा। आम जनमानस से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम मतदाता सूची से बाहर कर दिया गया है। वह लोग अपने क्षेत्र की निर्धारित तिथि पर विकासखंड परिसर में आकर आपत्तियों का निस्तारण कर लें ताकि कोई भी मतदाता बनने से वंचित न हो सके। इस बैठक के दौरान खंड विकास अधिकारी  बछरावां शिवबहादुर सिंह, एडीओ पंचायत, समस्त लेखपाल, बीएलओ, सुपरवाइजर तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सहित मतदाता सूची निर्माण में लगे सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।