Raibareli-पथवारी घाट भक्तों ने की विशाल गंगा आरती

Raibareli-पथवारी घाट भक्तों ने की विशाल गंगा आरती

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली-डलमऊ जेष्ठ माह  गंगा दशहरा के पावन पर्व पर डलमऊ कस्बे की पथवारी घाट पर पंचामृत सेवा समूह द्वारा विशाल गंगा पूजा अर्चना रविवार को की गई, मां गंगा की पूजा महामंडलेश्वर स्वामी देवेंद्रानंद गिरि , कांग्रेस नेता सुधा द्विवेदी, डॉ प्रदीप के द्वारा किया गया। पथवारी घाट पर विशाल विसाल मंत्रोच्चारण के साथ विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, गंगा आरती में करीब 1100 दीपों का दीपदान किया गया, कस्बे के पथवारी घाट पर प्रत्येक वर्ष विशाल गंगा आरती और भंडारे का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष भी रविवार को गंगा दशहरा पर गंगा आरती का आयोजन किया गया इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, इस मौके पर संदीप कुमार मिश्रा, स्वामी दिव्यानंद गिरि, दीपू पंडा, अमर शास्त्री, सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।