रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के खनन ठेकेदार ने ध्वस्त कर दी एक माह पूर्व बनी नजनपुर गांव की सड़क

रायबरेली-गंगा एक्सप्रेस वे के खनन ठेकेदार ने ध्वस्त कर दी एक माह पूर्व बनी नजनपुर गांव की सड़क

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक माह पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई क्षेत्र के नजनपुर गांव से नेवादा गांव की सड़क खतम हो गई है । गंगा एक्सप्रेस वे के मिट्टी का खनन कर रहे ठेकेदार के डंफरों ने इस सड़क को नष्ट कर डाला है । इसी के साथ रेलवे के अंडर पास को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है ।
     क्षेत्र के ऊंचाहार कानपुर मार्ग में गुलरिहा चौराहा से नजनपुर गांव होते हुए नेवादा गांव तक करीब दो किमी सड़क की मरम्मत का काम लोक निर्माण विभाग ने अप्रैल महीने में किया था । सड़क बनते ही पूरे भोज गांव के पास मेंहदी तालाब में गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने मिट्टी का खनन शुरू कर दिया । खनन में लगे दर्जनों डंफर रात दिन इसी नवनिर्मित सड़क को बेतहाशा रौंदने लगे । जिसका परिणाम यह हुआ कि पूरी सड़क जगह जगह पर उखड़ने लगी और देखते ही देखते गुलरिहा चौराहा से कानपुर रेलवे लाइन तक पूरी सड़क नष्ट हो गई । एक माह पहले बनी सड़क में गिट्टियां बाहर निकल आई है और सड़क फैलकर बिखर गई है । जिससे बरसात होते ही यह सड़क बह जाएगी ।


 *दर्जनों गांवों का इस सड़क से होता है आवागमन* 

गुलरिहा चौराहा से नेवादा तक जाने वाली जिस सड़क को गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार ने नष्ट किया है , वह सड़क क्षेत्र की बहुत उपयोगी सड़क है । इस सड़क से मुंडीपुर, किरवाहार, नेवादा , लाला का पुरवा , भद्दी का पुरवा, पचखरा , मकवापुर , होरैसा समेत करीब एक दर्जन से अधिक गांव की हजारों की आबादी का आवागमन होता है । यही नहीं इसी सड़क मार्ग से बाहर से गंगा स्नान करने आने श्रद्धालु भी आवागमन करते हैं।

 *अंडर पास भी हुआप क्षतिग्रस्त* 

क्षेत्र के नजनपुर गांव के पास ऊंचाहार कानपुर रेलखंड में अंडर पास बना हुआ है । गंगा एक्सप्रेस वे में मिट्टी की ढुलाई करने वाले डंफरों ने इस अंडर पास को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है । जिसके कारण अंडर पास जगह जगह टूट गया है । रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले ठेकेदार के विरुद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ।


 *तालाब को बना दिया विशाल कुआं* 

गंगा एक्सप्रेस वे के जिस मेंहदी तालाब में खनन किया जा रहा है , उसमे भी कानकों को दरकिनार कर दिया गया है । तीन फिट गहरा खोदाई करने की अनुमति जिला प्रशासन ने दी थी , किंतु ठेकेदार ने पूरे तालाब को करीब बीस फिट गहरा खोद डाला गया है । जिससे पूरा तालाब कुंए में तब्दील हो चुका है ।