रायबरेली-बिना मुआवजा दिए एनएचएआई ने जबरन गिरा दिया गरीब का आशियाना

रायबरेली-बिना मुआवजा दिए एनएचएआई ने जबरन गिरा दिया गरीब का आशियाना

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

- पीड़ित पहुंचा मुख्यमंत्री की चौखट 

ऊंचाहार-रायबरेली - एनएचएआई द्वारा ऊंचाहार में बनाए जा रहे बाई पास में एक गरीब को बेघर कर दिया है । उसके घर का अधिग्रहण करने के बाद उसे मुआवजा नहीं मिला और जबरन उसका मकान गिरा दिया गया है। पीड़ित ने मुख्यमंत्री कार्यालय जाकर मामले की शिकायत की है ।
    मामला नगर से जुड़े गांव पूरे राठौरन का है । गांव के रामसिंह राठौर का कहना है कि बाई पास निर्माण में एनएचएआई द्वारा उनके भवन का अधिग्रहण किया गया था । जिसकी अधिसूचना जारी हुई । घर का सर्वे करने वाले इंजिनियर ने भवन और जमीन का आंशिक मूल्यांकन किया । इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों से की तो अधिकारियों ने पुनः मूल्यांकन कराकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया । इससे पहले की उसे मुआवजा मिलता कि एनएचएआई और तहसील प्रशासन ने मिलकर उसका भवन गिरा दिया । जिससे उसकी गृहस्ती का सारा सामान मलवे में दब गया । यही नहीं उसके घर के पास बाउंड्री में लगे फलदार पौधों को भी गिरा दिया गया।  जिससे लाखों की क्षति हुई है । पीड़ित अपना दर्द लेकर गुरुवार को लखनऊ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय पहुंचा । जहां अधिकारियों से उसकी मुलाकात हुई और अपना शिकायती पत्र सौंपा है ।