Raibareli-सुबह से ही मतदाताओं में मतदान को लेकर दिखा उत्साह

Raibareli-सुबह से ही मतदाताओं  में मतदान को लेकर दिखा उत्साह

-:विज्ञापन:-



 रायबरेली-लोकसभा चुनाव मतदान के महापर्व पर डलमऊ तहसील क्षेत्र के विभिन्न बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कटारे लग गई और दोपहर तक गर्मी बढ़ते ही अधिकतर भूतों पर सन्नाटा पसर गया दोपहर बाद फिर मतदाताओं ने बूथ की तरह प्रयोग किया और शाम 5:00 बजे तक मतदान होता रहा ऊंचाहार विधानसभा के जलालपुर धई बूथ संख्या 85 एवं 86 पर सुबह से ही ईवीएम मशीन में खराबी के चलते मतदान अवरुद्ध रहा लगभग 1 घंटे बाद खराबी को दूर करके मतदान प्रारंभ कराया गया वहीं पर प्राथमिक विद्यालय पूरे वन में बने बूथ संख्या 47 पर 9:30 बजे आई ईवीएम में खराबी के चलते 1 घंटे मतदान रुका रहा पीठासीन अधिकारी प्रदीप कुमार कुरील ने बताया कि 1 घंटे बाद मतदान पुनः शुरू कराया गया नगर पंचायत डलमऊ के बूथ संख्या 413 414 और 415 में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कटारे लग गई हालांकि वहां पर पेयजल की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से मतदाताओं को पानी  की संकट से जूझना पड़ा अंत में तहसीलदार के निर्देश पर पानी की व्यवस्था कराई गई  घोरवारा में बने पिंक पोलिंग बूथ पर युवाओं ने सेल्फी का आनंद लिया कस्बे के श्री भागीरथी इंटर कॉलेज पर बने पोलिंग बूथ का उप जिलाधिकारी डलमऊ आशुतोष राय ने निरीक्षण किया डलमऊ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सरेनी एवं ऊंचाहार विधानसभा के बूथ पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे पहली बार मतदान करने आए युवक एवं यूतियों में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला 
वहीं पर लगे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी सुबह के टाइम थाना प्रभारी के द्वारा खाने की अच्छी व्यवस्था भी की गई बुजुर्ग एवं विकलांग मतदाताओं ने भी पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया राधा कृष्ण संस्कृत महाविद्यालय बड़ा मैथ के स्वामी देवेंद्रानंद गिरी ने सभी संतो के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया।