रायबरेली-भवन निर्माण के समय ऊंचाई से गिरा राजगीर , हालत गंभीर

रायबरेली-भवन निर्माण के समय ऊंचाई से गिरा राजगीर , हालत गंभीर

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊंचाहार-रायबरेली-भवन निर्माण का काम करते समय राजगीर ऊंचाई से निचे गिरकर घायल हो गया । उसके बाद वह किसी तरह घर पहुंचा । जहां से परिजन उसे सीएचसी लाए। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है ।
        क्षेत्र के गांव पूरे निरही मजरे हटवा निवासी जगदेव का बेटा धर्मेंद्र कुमार राजगीर का काम करता है । यह काम करने के लिए प्रयागराज गया हुआ था । वहां भवन निर्माण करते समय यह ऊंचाई से नीचे गिर गया।  जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया । प्रयागराज में प्राथमिक उपचार के बाद साथी मजदूरों ने उसे उसके घर भेज दिया । घर पहुंचने पर परिजन उसको लेकर सीएचसी पहुंचे।  जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि उसकी गंभीर दशा को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।