रायबरेली-गदागंज थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर धई की दबंगों की दबंगई का विडिओ हुआ वायरल,,,,?

रायबरेली-गदागंज थाना क्षेत्र के गांव जलालपुर धई की दबंगों की दबंगई का विडिओ हुआ वायरल,,,,?

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-उत्तर प्रदेश के दबंगो को अब न तो बुलडोजर से डर लग रहा है और वो अब न्यायालय के आदेश को भी ताक पर रखने में कोई गुरेज नही कर रहे है।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे कुछ दबंग न्यायालय में मुकदमा हारने के बाद जीते वादी के निर्माण को जबरिया जमींदोज करने में जुटे है और विरोध पर हमला करने के लिए भी पीड़ित को दौड़ाया।लेकिन इसी बीच किसी ग्रामीण ने पूरे मामले का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,बताते चले कि रायबरेली के गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई के निवासी शिव बहादुर का गणव के महेश कुमार आदि से


 जमीन का एक मामला पिछले 27 साल से सिविल न्यायालय में चल रहा था जिसमे हाल ही में शिव बहादुर के पक्ष में फैसला आया।अपनी हार से तिलमिलाए महेश ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर विवादित जमीन पर हुए निर्माण का गिराना शुरू कर दिया जब विरोध किया गया तो वो मरने मारने पर उतारू हो गए और अंततः निर्माण को तोड़ फोड़ दिया और वँहा बंधे जानवरो को मार पीट कर भगा दिया।लेकिन इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो ग्रामीण ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।वही पीड़ित शिव बहादुर ने थाने पहुचकर मामले की तहरीर थाने पर दी।अब देखना ये है कि खाकी व न्यायालय के आदेश को धता बताने वाले वाले इन दबंगो के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।
मामले पर जानकारी के लिए गदागंज थाना प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नही हो सका।