Raibareli-खबर का हुआ असर तत्काल प्रभाव से अभियोग किया गया पंजीकृत*

Raibareli-खबर का हुआ असर तत्काल प्रभाव से अभियोग किया गया पंजीकृत*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सत्यम बाजपेई

 रायबरेली-जगतपुर थाना क्षेत्र में अलीगंज डिहवा मैं दलित युवक के साथ मारपीट के मामले को लेकर गर्मा गर्मी जोरों पर थी पीड़ित ने जगतपुर पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा था कि मेरे ऊपर दबाव बनाया जा रहा है और मुझसे सुला होने की बात कही जा रही है जब उसकी सुनवाई जगतपुर थाने परिसर में नहीं हुई तो। 

सोमवार को स्मृति जुबिन ईरानी सांसद सलोन महोदया के सामने अपनी सारी दिक्कत को साझा किया और उन्हें शिकायती पत्र देते हुए सारी बात से अवगत कराया जिसके बाद चलो सांसद स्मृति जुबिन ईरानी ने सीओ डलमऊ को मामले की जांच के लिए आदेशित किया। जिसके फलस्वरूप दलित युवक का अभियोग  संबंधित धाराओं में पंजीकृत किया गया।