रायबरेली-आचार संहिता के बाद पहले समाधान दिवस में रहा फरियादियों का टोटा

रायबरेली-आचार संहिता के बाद पहले समाधान दिवस में रहा फरियादियों का टोटा

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी



- आपस में गप्पे मारते रहे राजस्व कर्मी 

ऊंचाहार-रायबरेली - लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद शनिवार को कोतवाली में आयोजित पहले समाधान दिवस में फरियादी नहीं पहुंचे । जिसके कारण अधिकारी भी नहीं बैठे और राजस्व कर्मचारी पूरे समय हंसी ठिठोली और गप्पे मारते रहे ।
        इसी साल के मार्च महीने में लोकसभा आम चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद तहसील और थाना समाधान दिवस के आयोजन स्थगित चल रहे थे । चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आचार संहिता समाप्त हुई तो शनिवार को थाना में समाधान दिवस आयोजित किया गया । इस समाधान दिवस के प्रति न तो अधिकारियों ने कोई रुचि दिखाई और न फरियादियों ने । जब कोई अधिकारी समाधान दिवस में नहीं बैठा तो कर्मचारी भी उदासीन रहे । पूरे समय राजस्व कर्मचारी कोतवाली में बैठ कर गप्प मारते रहे ।