Raibareli-80 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

Raibareli-80 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सुधीर अग्निहोत्री

*मौके पर 05 कुन्तल लहन किया गया नष्ट*

रायबरेली-लालगंज पुलिस व आवकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गुलाब का पुरवा मजरे सेमरपहा से अभियुक्त शंकर लाल पुत्र रामराज निवासी गुलाब का पुरवा मजरे सेमरपहा (उम्र करीब 45 वर्ष) के कब्जे से शराब बनाने के उपकरण व 4 अदद प्लास्टिक की पिपिया में करीब 80 लीटर अवैध कच्ची महुआ की शराब,01 अदद प्लास्टिक की पाइप,01 टीन का पतीला,01 अदद कनस्तर व मौके पर 05 कुन्तल महुआ लहन नष्ट किया गया!


थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०स० 484/2022 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम 1910  पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई!वहीं अभियुक्त को गिरफ्तार करने में

राजेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक व आबकारी निरीक्षक संजीव सिंह,आरक्षी शुभम सिंह,कौशल राठी,मुख्य आरक्षी सुनील कुमार,आरक्षी सुनील कुमार,महिला आरक्षी शिल्पी सिंह आबकारी आरक्षी हरिकेश सिंह,आवकारी मुख्य आरक्षी महेन्द्र आदि ने अहम भूमिका निभाई!