पत्नी बोली नही मिला मुझे शारिरिक सुख डॉ भी दे चुके हैं जवाब
उत्तराखंड के नैनीताल जिले की युवती ने लखनऊ निवासी पति को तलाक दे दिया। नैनीताल जिलै के रामनगर की युवती का कहना है कि उसका निकाह 19 जनवरी 2020 को लखनऊ निवासी युवक से हुआ था। निकाह के बाद पता चला कि पति शारीरिक रूप से अक्षम है।
इस पर पति ने उसे आश्वासन दिया कि वह अपना इलाज करवाएगा। काफी समय तक युवती उसके साथ रही, लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। इसके बाद युवती उसे लखनऊ में महिला डाॅक्टर को दिखाने ले गई।
महिला डाक्टर ने जांचें करवाने के बाद उसे अक्षम बताया। यह भी कहा कि वह इलाज से भी ठीक नहीं हो पाएगा। महिला डाॅक्टर की राय जानने के बाद पति, युवती से मारपीट करने लगा। साथ ही बताया कि उसे पहले से पता था कि वह शारीरिक रूप से अक्षम है।
वह मां-बाप की खिदमत करने के लिए उसे ब्याह कर लाया है। इस पर युवती ने तलाक मांगा तो पति ने मना कर दिया। इसके बाद 16 मई को युवती रामनगर में अपने मायके आ गई। 31 मई को बरेली में युवती ने वकील के जरिये पति को रजिस्टर्ड तलाक दे दिया।

rexpress 