Raibareli-वृक्षारोपण के पीछे का कारण ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना, भूनिर्माण और भूमि सुधार है:जिला जिला कमाडेंट होमगार्ड ब्रजेश मिश्रा*

Raibareli-वृक्षारोपण के पीछे का कारण ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना, भूनिर्माण और भूमि सुधार है:जिला जिला कमाडेंट होमगार्ड ब्रजेश मिश्रा*
Raibareli-वृक्षारोपण के पीछे का कारण ज्यादातर वनों को बढ़ावा देना, भूनिर्माण और भूमि सुधार है:जिला जिला कमाडेंट होमगार्ड ब्रजेश मिश्रा*

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-शिवम त्रिवेदी
मो:8423408484


रायबरेली-पर्यावरण एवं जल संरक्षण हेतु होमगार्ड विभाग द्वारा सलोन एवं लालगंज में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न करने के बाद आज दिनांक 21.09.22को
तहसील डलमऊ में स्थित बहेरिया अमृत सरोवर पर एस डी एम डलमऊ आशा राम बर्मा एवं जिला कमांडेंट होमगार्ड श्री बृजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण किया गया जिसमें पाकड, पीपल,बरगद जामुन के पेड़ प्रमुख तौर पर लगाए गए इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख शिवराम रावत, समाज सेवी जेपी सिंह, किसान यूनियन के नेता अजमेर सिंह गांव प़धान पुष्पा सिंह सहायक जिला कमांडेंट बृजेन्द्र बिक्रम सिंह , पीसी पी भंवर सिंह बीओ राजेश राय , संदीप कुमार सिंह, जितेन्द्र यादव सीसी अशेष सिंह,कौशर अली, श्री कृष्ण एवं ग्रामीण लोग, होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।