रायबरेली-R एक्सप्रेस खबर का हुआ बडा असर पढ़े क्या,,,,,

रायबरेली-R एक्सप्रेस खबर का हुआ बडा असर पढ़े क्या,,,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट- सागर तिवारी 
मो-8742935637


रोहनिया में शराब पार्टी मामले में जिला विकास अधिकारी व बीडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण*

ब्लॉक में शराब पीते बाबू का हुआ था वीडियो वायरल


ऊंचाहार-रोहनिया विकास खंड के बाबू का साथियों संग शराब पार्टी करने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए जिला  विकास अधिकारी व स्थानीय बीडीओ ने संबंधित बाबू से नोटिस भेजकर जवाब तलब किया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों रोहनिया विकास खंड के वरिष्ठ लिपिक अशोक सोनकर का साथियों संग शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जो मीडिया की सुर्खियों में आया ।
मामला मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद डीडीओ व स्थानीय बीडीओ ने बाबू को नोटिस भेजकर कर जवाब मांगा है।

हमारे कार्यालय के बाबू का शराब पीते हुए वीडीओ वायरल हुआ था जिसपर मेरे और जिला विकास अधिकारी के द्वारा नोटिस जारी कर बाबू से स्पष्टीकरण मांगा गया है ,स्पष्टीकरण मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।