रायबरेली-24 घंटे में दुरुस्त कर चलाई गई एनटीपीसी की बंद यूनिट

रायबरेली-24 घंटे में दुरुस्त कर चलाई गई एनटीपीसी की बंद यूनिट

-:विज्ञापन:-



        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - तकनीकी खामी के कारण एक दिन पहले बंद की गई एनटीपीसी की 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट को 24 घंटे के अंदर मरम्मत करके चालू कर दिया गया है । इस समय यूनिट अपने भार पर उत्पादन कर रही है । 
   ज्ञात हो कि एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट संख्या 2 में सोमवार की रात खराबी आ गई थी । यूनिट के ब्वायलर ट्यूब में गैस का रिसाव हो रहा था।  ब्वायलर ट्यूब में दो स्थानों पर लीकेज था । जिसके कारण सोमवार की रात में यूनिट को बंद कर दिया गया । उसके बाद ब्वायलर के तापमान को सामान्य किया गया तथा दोनो लीकेज को तत्काल दुरुस्त करके मंगलवार की रात में यूनिट को चला दिया गया है । बुधवार को दोपहर बाद यह यूनिट अपने भार पर उत्पादन शुरू कर चुकी थी । गर्मी में बढ़ी विद्युत मांग को देखते हुए रिकार्ड समय में यूनिट की मरम्मत करके एनटीपीसी की तीन ने शानदार प्रदर्शन किया है । जिसकी अधिकारियों ने सराहना की है ।