Raibareli-भीषण गर्मी से बीमार हो रहे बेजुबान

Raibareli-भीषण गर्मी से बीमार हो रहे बेजुबान

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

रायबरेली-डलमऊ भीषण गर्मी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त है, इंसान ही नही बेजुबान भी परेशान हैं। आसमान से बरस रही की वजह से बेजुबान पशुओं के लिए नगर क्षेत्र में कहीं भी तालाब आज की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण बेजुबान पशुओ का भीषण गर्मी में हाल बेहाल है। डलमऊ  आदर्श नगर डलमऊ मुराई बाग रोड पर एक गाय करीब 4 घंटे से धूप में पडी रही। गर्मीके चलते इधर-उधर हाथ पैर पटकती रही लेकिन गर्मी चलते उठने में असमर्थ रही। इसीबीच स्थानीय लोगों इसकी सूचना पशुचिकित्सालय प्रभारी को दी। सूचना पाकरमौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेजुबान पशुका उपचार किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बेजुबान पशु को धूप से बचाने के लिए  उठाकर सुरक्षित जगहरखा।