मैं अनम्य !मुझे रायबरेली वासियों की मदद चाहिए

मैं अनम्य !मुझे रायबरेली वासियों की मदद चाहिए
मैं अनम्य !मुझे रायबरेली वासियों की मदद चाहिए

-:विज्ञापन:-

उत्‍तर प्रदेश के सुलतानपुर ज‍िले में आठ माह के बच्चे को है मस्कुलर एट्रोफी बीमारी इंटरनेट मीडिया के जरिए मदद को बढ़े सैकड़ों हाथ। डाक्टरों ने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के इलाज में कारगर इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये है


16 करोड़ का इंजेक्शन बचा सकता है अनमय का जीवन, अपील के बाद खाते में पहुंचे 40 लाख

रायबरेली में भी अनमय को लेकर रायबरेली के लोगो ने किया पहल शुरू कर दी है और अनमय के लिए योगदान शुरू कर दिया

1. बैसवारा सेवा संस्थान रायबरेली (राघवेन्द्र प्रताप सिंह)
2.वरुणेंद्र सिंह एटी बछरावां
3.अभिषेक श्रीवास्तव(डायट प्रवक्ता)
4.धीरज सिंह चौहान(लालगंज)


सौरमऊ निवासी सुमित सिंह ने बताया कि जब बेटा तीन माह का था तो उसके हाथ और पैर में हरकतें कम दिखने लगीं। उसकी गर्दन का संतुलन भी बन पाना मुश्किल होने लगा। बच्चे को तब किंग जार्ज मेडिकल कालेज, लखनऊ में दिखाना शुरू किया। दो-तीन महीने तक इलाज कराने के बाद उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद उसे सर गंगा राम हास्पिटल, नई दिल्ली के डाक्टरों को दिखाया।
उसके बाद तो एक बड़ा अभियान ही शुरू हो गया। कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने पहल करते हुए इस अभियान को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक कर दी। इसका परिणाम यह रहा कि शुक्रवार तक खाते में चालीस लाख रुपये इकट्ठा हो चुके हैं।

आर एक्सप्रेस की मुहिम में आप लोग भी जुड़िये और अनमय की मदद करिये

अगर आप लोग अनमय की मदद करते है तो आप स्क्रीनशॉट भेजे ताकि इस मुहिम आगे बढ़े

इन नंबरो पर पर स्क्रीनशॉट जरूर भेजे
रोहित मिश्रा
मो-7618996633
राहुल मिश्रा
मो-87370 90636
केशवानंद शुक्ला
मो- 73093 36397
शिवम त्रिवेदी
मो-8423408484
अखिल श्रीवास्तव
मो. 88533 79452
ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

आपकी मदद से बच सकती है अनमय की जान