रायबरेली-बहू दे रही आत्महत्या की धमकी , भयभीत सास ने पुलिस से लगाई गुहार

रायबरेली-बहू दे रही आत्महत्या की धमकी , भयभीत सास ने पुलिस से लगाई गुहार

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली- घरेलू विवाद में सास के साथ मारपीट और गाली गलौज करने के साथ बहू आत्महत्या करके जेल भेजवाने की धमकी दे रही है । बहू की हरकत से परेशान सास ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
      क्षेत्र के गांव गंगा राम का पुरवा मजरे कंदरावा निवासिनी शिवपति का कहना है कि उनकी बहू घर जमीन बंटवारे के लिए उसके साथ लड़ाई झगड़ा व मारपीट करती है । यही नहीं उसका बेटा भी इसके साथ गाली गलौज करता है । महिला का कहना है कि उसकी बहू अक्सर धमकी देती है कि वह आत्महत्या करके उसको फंसा देगी और जेल भेजवा देगी , जिससे वह बहुत भयभीत है । बहू की इस हरकत से परेशान महिला ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर दी है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक विवाद में महिला ने तहरीर दी है । उभयपक्षों को बुलाकर मामले का समाधान किया जायेगा ।