रायबरेली-आधा दर्जन हमलावरों ने महिला को लाठी डंडे और लोहे की रॉड से पीट कर किया मरणासन्न

रायबरेली-आधा दर्जन हमलावरों ने महिला को लाठी डंडे और लोहे की रॉड से पीट कर किया मरणासन्न

-:विज्ञापन:-


    रिपोर्ट-सागर तिवारी




ऊंचाहार-रायबरेली- नाली के विवाद में आधा दर्जन हमलावरों ने महिला को लाठी डंडे और लोहे की राड से पीट कर मरणासन्न कर दिया। परिजनों ने महिला को गंभीर अवस्था में सीएचसी पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि किसी भी पक्ष ने पुलिस को लिखित तहरीर नहीं दी है। 
       अकोढ़िया गांव निवासी शिवबचन का पड़ोसी बब्बू माली से काफी समय से विवाद चला आ रहा है। शुक्रवार की देर शाम इसी बात को लेकर शिव वचन की पत्नी निशा देवी से कहा सुनी होने लगी। आरोप है कि पड़ोसी अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ हाथों में लाठी डंडे व लोहे की राड से निशा पर हमला बोल उसे मरड़ासन्न स्थित में छोड़ मौके से भाग निकले। सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल महिला का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।