Raibareli-देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है सुरक्षित-दिनेश प्रताप सिंह

Raibareli-देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है सुरक्षित-दिनेश प्रताप सिंह

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट - शशीकांत त्रिवेदी

सरेनी- रायबरेली सरेनी रायबरेली राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने बुधवार को स्थानीय ठाकुर वीर बाबा मंदिर परिसर में कहां की देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सुरक्षित है इसलिए रायबरेली की सीट को उनकी झोली में डाल दीजिए यहां अपने लिए वोट मांगने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि सरेनी की पावन धारा ने वर्ष 2019 में ही कमल खिला दिया था यदि जिले के सभी ब्लॉक सुरीली की तरह कमल के पक्ष में मतदान कर देते तो कमल खिल गया होता उन्होंने कहा कि नामांकन के बाद राहुल गांधी रायबरेली से चले गए लेकिन दिनेश प्रताप हर गांव गली में आज से वोट मांग रहा है अध्यक्षता सुशील तिवारी व संचालन निर्भय सिंह ने किया इस मौके पर मुन्नू तिवारी मनोज सिंह पप्पू लोहिया बच्चा सिंह अमरपाल सिंह जंग बहादुर सिंह रमाकांत त्रिवेदी ऋषि सिंह दिवाकर मिश्रा अनूप पांडे लाला सिंह जवाहर पासवान संजू पाल पप्पू सिंह चौहान सुशील सिंह तेज प्रताप विनोद लोधी अवध बिहारी यादव आदि थे