रायबरेली-नाबालिक का अपहरण करके किया दुष्कर्म , पीड़िता पर सुलह का दबाव बना रही पुलिस

रायबरेली-नाबालिक का अपहरण करके किया दुष्कर्म , पीड़िता पर सुलह का दबाव बना रही पुलिस

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - 13 साल की एक किशोरी का अपहरण करके युवक ने दुष्कर्म किया । अब पुलिस मामले में कार्रवाई के स्थान पर पीड़िता पर सुलह हो जाने का दबाव बना रही है । 
     मामला कोतवाली क्षेत्र के अकोढिया गांव का है । गांव की रहने वाली एक महिला का कहना है कि एक युवक उसकी तेरह साल की बेटी का अपहरण करके ले गया । जहां उसने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया । मामले की शिकायत उसने कोतवाली में की तो पुलिस युवक को पकड़ लाई और उसकी बेटी को भी बरामद किया । महिला का आरोप है कि कोतवाली में तैनात  दरोगा पियुष इसमें उस पर जबरन सुलह होने का दबाव बना रहा है । दरोगा कहता है कि सुलह हो जाओ अन्यथा परेशान हो जाओगे। महिला का कहना है कि वह सुलह नहीं होना चाहती है और इसमें विधिक कार्रवाई चाहती है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लड़की नाबालिक है , युवक उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया था । इसमें अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।