रायबरेली-गर्मी से बेहाल बंदर कीचड़ युक्त पानी में नहाकर शांत कर रहे तन की जलन

रायबरेली-गर्मी से बेहाल बंदर कीचड़ युक्त पानी में नहाकर शांत कर रहे तन की जलन

-:विज्ञापन:-


        रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - आसमान से बरसा रही आग और लगातार चढ़ रहे पारे ने न सिर्फ आम जनमानस को बेहाल कर रखा है अपितु वन्य जीवों के लिए बड़ा संकट भरा समय चल रहा है । क्षेत्र का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है , जिसे देखकर बेजुबान की दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है ।
    वायरल वीडियो क्षेत्र के छिपिया गांव के पास एक स्थान का है । वीडियो में तीन बंदर पास के गड्ढे में भरे कीचड़ युक्त पानी में खुद को डुबोकर तैरते नजर आ रहे है । दोपहर में तवा जैसी तपती धरा और आसमान से बरस रही आग से बचने के लिए यह बंदर कीचड़ को भूलकर किसी तरह तन की जलन को शांत करने की कोशिश करते नजर आ रहे है । बताया जाता है कि आसपास के बगीचों में बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं । जो इस समय भीषण गर्मी के कारण बेहाल हैं, और इधर इधर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं , जहां कहीं उन्हे पानी मिल जाता है , वहीं अपनी प्यास बुझाते हैं और पानी में कूद कर तैरने लगते है ।
     गुरुवार को भी ऊंचाहार का पारा 45 डिग्री से अधिक रहा । ग्रामीण क्षेत्रों का आलम यह है कि कहीं भी किसी तालाब में इस बार पानी नहीं भराया गया है । जिससे तालाबों में धूल उड़ रही है । नहरें भी सुखी पड़ी हुई है , ऐसे में बेजुबान जानवरो और पशु पक्षियों को पीने का पानी तक सुलभ नहीं हो पा रहा है । बढ़े तापमान के कारण प्यास और जलन से परेशान होकर पशु पक्षी इधर उधर भाग रहे हैं।