रायबरेली-होमगार्ड बीपी सिंह के रसूख आगे नतमस्तक पुलिस महकमा,,,,,

रायबरेली-होमगार्ड बीपी सिंह के रसूख आगे नतमस्तक पुलिस महकमा,,,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी


ऊँचाहार-रायबरेली-सलोन कोतवाली पुलिस महज एक होमगार्ड के रसूख के आगे नतमस्तक है। पुलिस के नामपर हरे व प्रतिबंधित पेडों की कटान, अवैध खनन, मुक़दमा दर्ज कराना एफआर लगवाने समेत अन्य अवैध कामों कराने के लिए अवैध वसूली करता है। इसका सूद ब्याज का गोरख धंधा क्षेत्र में अभिषाप बन गया है। पुलिस कप्तान के इस ओर ध्यान न देने से इसके हौसलों में चार चांद लग रहा है। 
          सलोन कोतवाली का होमगार्ड बीपी सिंह और सलोन पुलिस की जुगलबंदी जग जाहिर है। यह होमगार्ड बीपी सिंह क्षेत्र में हरे प्रतिबंधित पेडों की कटान, अवैध खनन समेत सभी गैर कानूनी काम कराने का ठेका लेता है। खनन माफियाओं और अपराधी प्रवत्ति के लोगों से यह डायरेक्ट डील करता है। जिसका एक दो नहीं करीब एक दर्जन प्रमाण है। लेकिन न ही कभी एलआईयू ने इस ओर ध्यान दिया और न ही सीओ और कप्तान ने। इस होमगार्ड के कमाऊ पूत होने के चलते कोतवाल की भी इसके आगे नहीं चलती। यह कोतवाली में मनमर्जी करता है। इसके महंगे ब्याज दर रूपये लेकर सीधे सादे ग्रामीण परेशान हैं। पुलिस में इसका दबदबा होने से कोई भी ग्रामीण शिकायत तो दूर सर उठाने से भी डरते हैं। होमगार्ड बीपी सिंह का रसूख पर क्षेत्र में गैर कानूनी कारोबार फल फूल रहा है।