रायबरेली-घर के बरामदे में खड़ी कार को जलाने की कोशिश , मचा हड़कंप,,,,

रायबरेली-घर के बरामदे में खड़ी कार को जलाने की कोशिश , मचा हड़कंप,,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -घर के सामने बरामदे में खड़ी कार को किसी अराजक तत्व ने जलाने की कोशिश की , आहत पाकर वह भाग गया , किंतु ज्वलनशील ईंधन के निशान दूर तक फैले हुए है । घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है ।
     मामला एनटीपीसी पुलिस चौकी क्षेत्र के बहेरवा गांव का है । गांव निवासी हसनैन का घर मदीना मस्जिद के पास है । उनके घर के सामने बरामदे में उनकी कार खड़ी थी । जिसे किसी अराजक तत्व ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने की कोशिश की । अनुमान लगाया जाता है कि आहत पाकर वह मौके से भाग गया , उसके साथ काफी दूर तक ज्वलनशील पदार्थ गिरा है । रात में घटना की जानकारी नहीं हो पाई , किंतु शनिवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो पूरा नजारा देखकर दंग रह गए । घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । कार स्वामी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है । घटना कारित करने वाले का सुराग लगाया जा रहा है ।