रायबरेली-चुनाव परिणाम में दिखा अजयपाल सिंह का प्रभाव , एकतरफा कांग्रेस को मिले वोट

रायबरेली-चुनाव परिणाम में दिखा अजयपाल सिंह का प्रभाव , एकतरफा कांग्रेस को मिले वोट

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी
  
ऊंचाहार-रायबरेली -जैसी उम्मीद थी , ऊंचाहार क्षेत्र का चुनाव परिणाम वैसा ही आया । राहुल गांधी की लहर में क्षेत्र के प्रभावशाली नेता पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल की मेहनत ने माहौल को आंधी ने तब्दील कर दिया । जिसका परिणाम यह हुआ कि उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में कांग्रेस को एकतरफा वोट मिला है ।
      ऊंचाहार नगर में मुस्लिम मतदाताओं का कांग्रेस की ओर समर्थन सभी को पता था , किंतु भाजपा को उम्मीद थी कि व्यापारी वर्ग साथ आयेगा , लेकिन ऐसा नहीं हुआ । व्यापारी पर हमेशा की तरह कुंवर अजय पाल सिंह का जादू चला और नगर की हर बूथ पर कांग्रेस को शानदार सफलता मिली । यही हाल क्षेत्र के अरखा गांव का रहा । अरखा गांव पूर्व विधायक का गांव है । यहां की आबादी बहुत बड़ी है । इस गांव के चार बूथ पर भाजपा की बहुत शर्मनाक हार हुई है । प्राथमिक विद्यालय कक्ष संख्या एक के बूथ पर भाजपा को मात्र 58 वोट मिले है , जबकि कांग्रेस को 444 वोट मिले। इसी मतदान केंद्र के कक्ष संख्या 4 में भाजपा को 95 और कांग्रेस को 424 वोट मिले । इसके अलावा अरखा से जुड़े जसौली गांव में कांग्रेस को एकतरफा वोट मिला है । जसौली गांव में भाजपा को मात्र 71 वोट मिले जबकि कांग्रेस को 445 वोट मिले है ।उधर  कोटरा बहादुर गंज , कल्याणी , जब्बारी पुर आदि गांवों में भी पूर्व विधायक की धमक चुनाव परिणाम में सुनाई दी है । उधर रोहनिया ब्लाक के अधिकांश गांवों में भी कुंवर अजय पाल सिंह का खासा प्रभाव है । जिसका असर चुनाव परिणाम में नजर आया है ।