रायबरेली - गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे रायबरेली के शिवम शुक्ला

रायबरेली - गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे रायबरेली के शिवम शुक्ला

-:विज्ञापन:-

ब्यूरो - 

लोहड़ा ग्राम निवासी शिवम शुक्ला कर्तव्य पथ पर प्रस्तुत करेंगे कत्थक नृत्य 

रायबरेली- जनपद के पुरे दुबे ग्राम का बेटा शिवम शुक्ला अपनी अद्भुत प्रतिभा से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन कार्यरत संगीत नाटक अकादमी द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर नृत्य प्रस्तुत करने के लिए उन्हे चुना गया है| मशहूर कवि पंकज प्रसून के भाई शिवम वर्तमान समय में बीपीएससी से चयनित होकर पटना के एक राजकीय कॉलेज में नृत्य शिक्षक के रूप में कार्यरत है | शिवम शुक्ला दूरदर्शन से ग्रेड आर्टिस्ट भातखंडे विश्वविद्यालय के गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुके है, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में उन्होंने कथक पर शोध भी किया है। शिवम शुक्ला ने भारत के अनेक मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। उनकी मेहनत का ही ये परिणाम है की देश के सबसे बड़े मंच पर उन्हें अपनी कला प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस खबर से पूरे क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गयी है। परिजन, ग्रामीणवासी बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना कर रहें है। उन्होंने बताया अभी इस कार्यक्रम की पूर्वाभ्यास चल रहा है। शिवम पिछले दो वर्षो से बिहार में शिक्षा और कला को जोड़ते हुए छात्रों में नृत्य के माध्यम से अनुशासन, संस्कार, आत्मविश्वास और संस्कृति चेतना का विकास कर रहे हैं। शिवम शुक्ला के पिता दिनेश शुक्ला गोंडा जिले के एक विद्यालय में कार्यरत हैं एवं माँ शिव दुलारी लोहड़ा गाँव में रहती हैं। शिवम ने मकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद कथक से मास्टर किया और यूजीसी नेट जेआरएफ़ की परीक्षा उत्तीर्ण की है।