रायबरेली-एकतरफा प्यार में पागल युवक ने पार कर दी सारी हदें युवती के घर में घुसकर की जबरदस्ती,,,

रायबरेली-एकतरफा प्यार में पागल युवक ने पार कर दी सारी हदें युवती के घर में घुसकर की जबरदस्ती,,,

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट-सागर तिवारी




- पीड़िता ने कोतवाली में दी तहरीर 

ऊंचाहार-रायबरेली- एकतरफा प्यार में पागल कामांध युवक पहले तो युवती को फोन पर मैसेंजर वीडियो कॉलिंग करता रहा । युवती ने उसका कॉल रिसीव नहीं किया तो उसके घर में घुस गया और जबरन उससे संबंध बनाना चाहा । युवती के चीखने चिल्लाने पर जब ग्राम दौड़े तब वह भाग गया।
      मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथ वल गांव का है । गांव की रहने वाली युवती का आरोप है कि गांव का एक युवक उसके मोबाईल फोन पर फेसबुक मैसेंजर में वीडियो कॉलिंग करके उसके साथ अश्लीलता करता था । उसने जब उसका कॉल रिसीव करना बंद कर दिया तो युवक शनिवार को उसके दरवाजे पहुंचा और युवती को धक्का देकर घर के अंदर ले गया , तथा उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की । युवती और उसकी मां ने जब उसका विरोध किया और चीखने चिल्लाने लगी तब उनकी आवाज सुनकर ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े । उसके बाद युवक उन्हें धमकी देता हुआ भाग गया । रविवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की लिखित शिकायत की है । कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर मिली है , आरोपित की तलाश की जा रही है । जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी ।