रायबरेली-बालक के पेट में घुसी साइकिल की पैडल, गिरने से हुआ हादसा

रायबरेली-बालक के पेट में घुसी साइकिल की पैडल, गिरने से हुआ हादसा

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-साइकिल चलाना सीखते समय एक बालक के गिरने से उसके पेट में पैडल घुस गई । जिससे उसकी आंत निकल आई । उसका सीएचसी में आपरेशन किया गया है ।
       यह हादसा रविवार दोपहर को हुआ है । क्षेत्र के गांव बटौवा पुर निवासी सोनू का बेटा आर्यन ( 10 वर्ष ) अपने गांव में साइकिल चलाना सीख रहा था । सीखते समय अचानक साइकिल गिर गई और वह साइकिल के नीचे दब गया । साइकिल का पैडल उसके पेट में घुस गई । आसपास के लोगों ने उसे देखा तो दौड़कर उठाया । लोगों ने देखा तो उसके पेट से काफी खून बह रहा था । तत्काल उसको सीएचसी लाया गया । जहां चिकित्सकों ने देखा कि उसकी आंतें बाहर निकल आई है । सीएचसी के वरिष्ठ सर्जन डा महमूद अख्तर ने उसकी तत्काल शल्य चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया , और खुद उसका आपरेशन किया है । ज्ञात हो कि यह बड़ा आपरेशन था । जिसे सीएचसी में ही सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया । इस आपरेशन के बाद डा अख्तर की लोगों ने सराहना की है । सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल का कहना है कि बच्चे के पेट में साइकिल का पैडल घुस गया था । जिसका सफलता पूर्वक आपरेशन कर दिया गया है । बालक अब खतरे से बाहर है ।