Raibareli--बढ़ती चोरी की घटनाओं में लगाम लगाने में फेल दिखी खाकी

Raibareli--बढ़ती चोरी की घटनाओं में लगाम लगाने में फेल दिखी खाकी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-जागते रहो पुलिस सो रही है, रायबरेली में बेखौफ चोरों ने गाड़ियों के दो बड़े शोरूमों को बनाया निशाना एक शोरूम में जहां लाखों रुपए की नगदी पर किया हाथ साफ वही दूसरे शोरूम में गार्ड के जाग जाने पर बदमाशों ने गार्ड को जमकर पीटा, पूरी घटना सीसीटीवी में हुई कैद, मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर स्थित महिंद्रा शोरूम का है जहां देर रात बेखौफ चोरों ने शोरूम का शीशा तोड़कर काउंटर में रखी लगभग डेढ़ लाख रुपए से अधिक की नगदी पर हाथ साफ कर दिया, सुबह घटना की जानकारी  पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने वहां वालों की सीसीटीवी को जब खंगाला गया तो शोरूम में पीछे से घुसे चार बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, शोरूम के जीएम ने बताया बदमाशों ने काउंटर में रखें लगभग डेढ़ लाख रुपए उठा ले गए वहीं बेखौफ लगभग 10 किलोमीटर आगे मारुति सुजुकी के केटीएल शोरूम को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों को देखकर गार्ड शोर मचाने लगा इसके बाद चारों बदमाशों ने गार्ड की जमकर पिटाई शुरू कर दी लेकिन गार्ड की बहादुरी से सभी बदमाशों को वहां से भागना पड़ा और वहां की भी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों  की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।