Raibareli-लाखो को चोरी कर फरार हुए चोर सोते रहे सलोन कोतवाल

Raibareli-लाखो को चोरी कर फरार हुए चोर सोते रहे सलोन कोतवाल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-सलोन कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार में सोमवार रात चोरों ने बंद ब्रेड फैक्टरी में सेंध लगाकर चार लाख की मशीनें पार कर दी।फैक्टरी मालिक की पत्नी ने कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।उमरन गांव निवासी अर्जुन ने हनुमानगंज बाजार में ब्रेड फैक्टरी खोल रखी है।

फैक्टरी नवंबर से मार्च तक संचालित होती है, जिसमें ब्रेड, क्रीम रोल, पाव समेत अन्य खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं। रात में चोर पीछे की दीवार में सेंध लगाकर फैक्टरी में घुसे और अलग-अलग क्षमता की चार मोटर व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान चोरी कर ले गए।
मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने फैक्टरी में सेंध लगी देखी तो अर्जुन को सूचना दी। फैक्टरी मालिक की पत्नी सुनीता ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल जितेंद्र सिंह ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। बाजार में लगी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।