रायबरेली-पूर्व निकाय अध्यक्ष ने राहगीरों के हलक तर करने के लिए शुरू किया प्याऊ

रायबरेली-पूर्व निकाय अध्यक्ष ने राहगीरों के हलक तर करने के लिए शुरू किया प्याऊ

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-गर्मी चरम पर है । ऐसे में नगर से गुजर रहे राहगीरों को शीतल शुद्ध पेयजल सुलभ कराकर उनके हलक तर करने की सराहनीय पहल पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान ने की है । नगर के मुख्य चौराहा पर आरओ के ठंडे पानी का स्टाल लगाया गया है ।
       सोमवार को शुरू किए गए इस प्याऊ से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं । निकाय की पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि  इस समय गर्मी से लोग बेहाल है , कई लोग शरीर में पानी की कमी के कारण बीमार हो रहे हैं । राहगीरों को पीने के पानी की दिक्कत न हो इसलिए शुद्ध और पेयजल का स्टाल लगाया गया है । उन्होंने कहा कि पानी पिलाना न सिर्फ इस्लाम में बड़े शबाब का काम है अपितु हिंदू धर्म में भी जल दान सर्वश्रेष्ठ दान माना गया है । मुख्य चौराहा के खरौली रोड के किनारे  लगाया गया यह प्याऊ स्टाल 30 जून तक रोज चलेगा । इस मौके पर अरशद सुलतान , मो वसीम , राजू कहार, धनश्याम , नाटू, जहीर आदि बहुत लोग मौजूद थे ।