रायबरेली-मोबाइल खोने के सदमे में युवक ने लगाया फंदा , पेड़ से लटका मिला शव

रायबरेली-मोबाइल खोने के सदमे में युवक ने लगाया फंदा , पेड़ से लटका मिला शव

-:विज्ञापन:-


      रिपोर्ट-सागर  तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - नगर में पंचर की दुकान पर काम करने वाले युवक का शव सुनसान स्थान पर पेड़ पर फंदे से लटका मिला है । बताया जा रहा है कि मोबाइल खो जाने से आहत होकर उसने यह कदम उठाया है । पुलिस ने शव को लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
    यह घटना सुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे की है । बिहार प्रांत के मुजफ्फरपुर जिले के थाना सकरा के गांव गनीपुर बेझा के रहने वाले मुकेश कुमार (19 वर्ष ) पुत्र हर किशन ऊंचाहार नगर के अरखा फ्यूल्स के पास मो . वसी की पंचर की दुकान पर विगत करीब तीन साल से काम करता था । गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे वह शौच के लिए बाहर गया था । काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो मो . वसी ने उसकी खोजबीन करनी शुरू की । पूर्वाह्न करीब 11 बजे उसका शव बागवान ढाबा के पीछे सुनसान स्थान पर एक बबूल के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला । जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया । घटना की सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची ने शव को फंदे से नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया । जहां चिकित्सकों ने औपचारिक रूप से उसे मृत घोषित किया । उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है । बात समझ से परे है किंतु बताया जा रहा है कि मृतक का कुछ दिन पहले मोबाइल खो गया था । जिसको लेकर वह काफी परेशान था । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है । घटना की छानबीन की जा रही है ।