रायबरेली-पति से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या,मिला सुसाइड नोट!

रायबरेली-पति से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या,मिला सुसाइड नोट!
रायबरेली-पति से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या,मिला सुसाइड नोट!

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824


रसूलपुर गहरवारी में संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर मिला शव जांच में जुटी पुलिस

रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर एक विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाया गया सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर गहरबारी में 45 वर्षीय महिला मंजू पत्नी प्रमोद कुमार का मंगलवार सुबह घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ शव पाए जाने से सनसनी फैल गई सूचना पुलिस को पहुंची है तो मौके पर पहुंचे घोरवारा चौक इंचार्ज मनोज कुमार यादव ने शव को कब्जे में लिया है मंजू के गले में बने हुए निशान के आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है फिलहाल हत्या या


 आत्महत्या में अभी मामला उलझता हुआ दिख रहा है मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है मृतका का बड़ा बेटा रोजी रोटी के चक्कर में बाहर रहता है दो बेटे 22 वर्षीय माने एवं 15 वर्षीय अंकित घर पर ही था घटना के बाद से ही मृतका का पति मौके से गायब है चौकी इंचार्ज घोरवारा मनोज कुमार यादव ने बताया कि महिला का शव पाया गया है शव को कब्जे में ले लिया गया है जांच पड़ताल की जा रही है