रायबरेली-दरवाजा तोड़कर चोरी का साक्ष्य है वीडियो फिर भी पुलिस कह रही घर का दो प्रमाण

रायबरेली-दरवाजा तोड़कर चोरी का साक्ष्य है वीडियो फिर भी पुलिस कह रही घर का दो प्रमाण

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-पुलिस का खेल बड़ा निराला है । सुनसान घर में पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर चोरी कर लिया । घटना का वीडियो भी वायरल हो गया । अब पुलिस कह रही कि घर का प्रमाण दो कि यह घर आपका है । पीड़ित परिवार ने मामले में एसपी से मिलकर पूरी दास्तां बताई है ।
    घटना क्षेत्र पट्टी रहस कैथवल गांव का है । गांव के पुतून कुमार परिवार के साथ बाहर गए थे । इस बीच उनके पड़ोसियों ने उसके घर में पहले नकब लगाई फिर अंदर से बाहर का दरवाजा तोड़ा और घर में रखा सारा सामान उठा ले गए । इस पूरे घटना का गांव के लोगों ने वीडियो बना लिया । जिसमें दरवाजा तोड़ते हुए कुछ लोग नजर आ रहे है । पीड़ित का कहना है कि उसने मामले की शिकायत कोतवाली में की तो एसएसआई ने कार्रवाई करने के स्थान पर उनसे कहा कि प्रमाण लाओ कि यह घर तुम्हारा है । जांच अधिकारी के इस अजीबो गरीब सवाल पर पीड़ित परिवार हैरान है । गुरुवार को पीड़ित अपनी पत्नी के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा और उसने अधिकारियों को घटना का वीडियो और शिकायती पत्र सौंपा है । सीओ अरुण कुमार नौहार ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है । जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे , उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी ।