रायबरेली-बढ़े तापमान की हो रही चौतरफा मार , खेतों में खड़ी सब्जियां भी गई हार

रायबरेली-बढ़े तापमान की हो रही चौतरफा मार , खेतों में खड़ी सब्जियां भी गई हार

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी



ऊंचाहार-रायबरेली-भीषण गर्मी से जहां लोगों में हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी ओर किसानों को फसल सूखने का डर सता रहा है। तापमान 4 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है । आसमान से बरस रही आग ने जनजीवन को ही नहीं फसलों को भी झुलसा दिया है । सब्जियों के फूल झुलस रहे है , जिसका उत्पादन पर असर पड़ रहा है। यह असर बाजार तक में दिखाई देती है ।
       अभी मानसून ने दस्तक नहीं दी है।  तापमान लगातार चढ़ रहा है, जिस कारण खेतों व घरों में लगी हुई सब्जियों व फलों की घरेलू बगीचे सूखने शुरू हो गए हैं। गर्मी के कारण पौधों पर फल नहीं आ रहा। जो लगते हैं, वह बढ़ते तापमान से सूख चुके हैं। किसान बताते हैं कि सब्जियों की सिंचाई शाम को करने के बाद रात में उसमें फूल आ जाते हैं किंतु दिन में जब तापमान बढ़ता है तो यह फूल फल बनने से पहले सुख जाते हैं। क्षेत्र के किरवाहार निवासी ननकू लोधी ने बताया कि  आधा बीघा जमीन में बैंगन, हरी मिर्च, फलियां, बैगन , परवल इत्यादि फलदार पौधे लगा रखे हैं। शुरू में सभी पौधों पर अच्छा फल आया था। दो बार अच्छी सब्जी ले चुके हैं, लेकिन जैसे-जैसे तापमान बढ़ता गया, फल गिरते गए। बैंगन की फसल गर्मी से झुलस गई है। मिर्च समय से पहले लाल होकर पिचक गई। कद्दू के सभी फूल झड़ गए।किरवाहार गांव के पूर्व प्रधान देशराज सांई ने कहा कि गर्मी के कारण सब्जियों के पौधे झुलस गए हैं। उसने खीरा, करेला, मिर्च, धनिया, कद्दू, तोरी, पेठा की फसल की काश्त की हुई है। लगातार बढ़ती कर्मी के कारण करेला व खीरे की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। हरी मिर्च व धनिया भी गर्मी की मार में जल गया है। केवल कद्दू, तोरी व पेठे की फसल को पानी लगाकर बचाने की कोशिश कर रहे हैं।