रायबरेली: घने कोहरे के चलते मौरंग लदा ट्रक पलटा, चालक-क्लीनर घायल

रायबरेली: घने कोहरे के चलते मौरंग लदा ट्रक पलटा, चालक-क्लीनर घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली जिले में घने कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मौरंग से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रक में सवार चालक और क्लीनर घायल हो गए। यह घटना मिलएरिया थाना क्षेत्र के अमावा चौराहे के पास हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि सड़क पर बना डिवाइडर दिखाई नहीं दिया। इसी दौरान तेज गति से आ रहा मौरंग लदा ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल चालक और क्लीनर को बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।
हादसे के कारण कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस का कहना है कि घने कोहरे में वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है और तेज रफ्तार से बचना चाहिए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।