रायबरेली-खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर रहा पड़ोसी

रायबरेली-खेत में खड़ी फसल को नष्ट कर रहा पड़ोसी

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार -रायबरेली - एक किसान ने पड़ोसी पर उसके खेत में खड़ी फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है । उसने मामले की शिकायत कोतवाली में की है ।
    क्षेत्र के गांव ब्राह्मणों का नंदौरा मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी धर्मराज तिवारी का आरोप है कि उनकी भूमिधरी जमीन के पास गांव के एक व्यक्ति ने भवन बना रखा हैं। उसने अपने घर का पूरा कीचड़ पीड़ित के खेत में डालता है , जिससे उसके खेत की फसल नष्ट हो जाता है । पीड़ित जब उसे रोकता है तो वह लोग मारपीट के लिए अमादा हो जाते है। रविवार को कोतवाली पहुंचे पीड़ित किसान ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामला जमीनी है , इसे समाधान दिवस में राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारित कराया जायेगा।