Raibareli-घोरवारा ग्राम प्रधान का सफाई अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित

Raibareli-घोरवारा ग्राम प्रधान का सफाई अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित
Raibareli-घोरवारा ग्राम प्रधान का सफाई अभियान सिर्फ कागजों तक सीमित

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितना जोर स्वच्छता मिशन पर दिया शायद ही किसी ने दिया होगा लेकिन आज भी कुछ ऐसी ग्राम पंचायत हैं जो साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करने में लगी हुई है फिर चाहे ग्रामीण भले ही बीमारियों का शिकार क्यों न होने लगे उन्हें उससे कोई मतलब नहीं है आपको बता दे की डलमऊ ब्लॉक के ग्राम पंचायत घोरवारा गाँव का है पूरा  मामला घोरवारा ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते लोगों को अब गंदगी के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है आपको बता दे कि की यह घोरवारा का व्यस्तम इलाका है जहां पर लोग रोजाना आवागमन करते हैं और यह वही जगह जहां पर बाजार लगती है जहां हजारों की संख्या में लोग आते हैं और बीमारियों का शिकार होते हैं ग्राम प्रधान की मनमानी के चलते सफाई सिर्फ कागजों पर चलती नजर आ रही है गांव में सफाई कार्य के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है घोरवारा ग्राम प्रधान


 की अनदेखी की चलते लोग अब बीमारियों का शिकार हो रहे हैं आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हैरानी की बात यह है कि जिला प्रशासन के सख्त निर्देशों और तमाम अभियानों के बावजूद इसमें सुधार नहीं हो पा रहा है हालांकि देखने वाली बात यह होगी क्या खबर दिखाये जाने के बाद जिले में बैठे उच्च अधिकारी ग्राम प्रधान की मनमानी की ओर ध्यान देते हैं या नहीं देते यह तो होने वाला समय जरूर बताएगा