Raibareli-रक्षाबंधन के अवसर पर लम्बीकूद (महासंग्राम) का किया गया भव्य आयोजन

Raibareli-रक्षाबंधन के अवसर पर लम्बीकूद (महासंग्राम) का किया गया भव्य आयोजन

-:विज्ञापन:-


रिपोर्ट - अनुज कौशल

रायबरेली-रक्षाबंधन के अवसर पर ग्राम सभा रेवहारा,उमरी में आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में विभिन्न गांव से आये पहलवानो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर रोनू परसदेपुर 21.09 को साइकिल ,द्वितीय स्थान पर नीरज 21.03 को पंखा, सौजन्य से बिपिन पांडेय तथा तृतीय स्थान पर लोकेश चंद्र थौरी 21.01 को मोबाइल सौजन्य से तनु सिंह ने पुरस्कार से नवाजा गया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख सलोन कुंवर आजाद सिंह ने फीता काटकर की प्रतियोगिता की शुरुवात की ।प्रतियोगिता में दूर दूर से आये 86 पहलवानो ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया । बिपिन पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाया गया । प्रतियोगिता  के आयोजक जगेंद्र सिंह ने बताया कि हर वर्ष रक्षाबंधन के अवसर पर लंबीकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख सलोन कुँवर आजाद सिंह,पूर्व प्रधान सूची प्रमेन्द्र सिंह,जरियारी प्रधान अजय यादव, पूरे खम्हरिया कुशल प्रधान राना सिंह,उमरी प्रधान रजनीश रावत , बगहा प्रधान अमित रावत,दुर्गेश सिंह(अन्नू),अविनाश सिंह,प्रज्ज्वल पांडेय,तनु सिंह,अवनीश पाण्डेय,रजत पांडेय, संतोष सिंह,दिनेश सिंह,मृत्युंजय प्रताप सिंह,रणंजय प्रताप सिंह,राकेश सिंह,हरिकेश,निखिल सिंह,राजेन्द्र यादव, शिवम तिवारी,सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।