रायबरेली-एनएचएआई ने बंद कर दी सड़क , ग्रामीणों ने आरपार की लड़ाई का किया ऐलान,,,

रायबरेली-एनएचएआई ने बंद कर दी सड़क , ग्रामीणों ने आरपार की लड़ाई का किया ऐलान,,,

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एनएचएआई द्वारा बनाए जा रहे बाई पास के बीच पड़ने वाली कल्याणी सड़क को स्थाई रूप से बंद करने का निर्णय लिया है । जिससे दर्जनों गांवों का आवागमन प्रभावित हो गया है । इस निर्णय के विरुद्ध ग्रामीण एकजुट हो गए है और आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है ।
     ऊंचाहार क्षेत्र में एनएचएआई द्वारा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग में बाईपास का निर्माण कराया जा रहा है । यह मार्ग पट्टी रहस कैथवल गांव के पास से निकल रहा है । जिसके बीच में पड़ने वाले कैथवल कल्याणी पक्की सड़क को स्थाई रूप से बंद करने का निर्णय एनएचएआई ने लिया है । जिससे क्षेत्र के गांव कोल्हौर , जब्बारीपुर, खंधारीपुर, बरसवां, पूरे तेवराइन ,  निरही का पुरवा आदि गांवों के लोगों के आवागमन का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है । एनएचएआई द्वारा इन गांवों के हजारों ग्रामीणों के आवागमन के लिए कोई विकल्प भी नहीं दिया है । मामले की जानकारी ग्रामीणों को तब हुई जब सड़क मार्ग के बीच में खंभा खड़ा करके आवागमन रोका गया । उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा । पट्टी रहस कैथवल गांव के प्रधान प्रतिनिधि अनुज उपाध्याय के नेतृत्व में ग्रामीण एकजुट हुए और बंद किए गए सड़क पर जमकर नारे बाजी की । सूचना पर पहुंचे एनएचएआई के अधिकारियों ने फिलहाल सड़क के अवरोध को हटा दिया है । उसके बाद ग्रामीणों ने एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है । उधर प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सड़क मार्ग न बंद करके अंडर पास का निर्माण कराया जाए । यदि ऐसा नहीं हुआ तो हजारों की संख्या में ग्रामीण बाई पास का निर्माण रोक देंगे ।