रायबरेली-हल्की बरसात में टापू बन गई ऊंचाहार नगर की सड़क

रायबरेली-हल्की बरसात में टापू बन गई ऊंचाहार नगर की सड़क

-:विज्ञापन:-




         रिपोर्ट-सागर तिवारी

- सड़क के गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे राहगीर

ऊंचाहार - रायबरेली - लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग से यदि आप ऊंचाहार एनटीपीसी के लिए जा रहे हैं तो संभलकर जाना होगा । नगर के रेलवे क्रासिंग के पास ओवर ब्रिज की सर्विस रोड टापू में तब्दील है और इसमें बने बड़े बड़े गड्ढे आपके जीवन को जोखिम में डाल सकते हैं।
    दो पहले हुई हल्की बरसात से ही नगर के रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज की सर्विस रोड पर पानी भरा हुआ है । घुटनों तक भरे पानी से लोग आवागमन कर रहे है । इस सर्विस रोड पर बड़े बड़े खतरनाक गड्ढे है । पानी भरा होने के कारण गड्ढों का अंदाजा नहीं लग पाता हैं, जिसमे उलझकर रोज दर्जनों लोग हादसे का शिकार होकर घायल हो रहे है । रविवार की सुबह एक ई रिक्शा इन्ही गड्ढों में पलट गया । जिसमें सवार बच्चे और तीन महिलाएं घायल हुई है । इसके अलावा, हरिशंकर साहू,प्रदीप मौर्य , तबरेज , अजीत यादव , रामपाल प्रजापति , मेराज अहमद , सिराज और बब्बू यादव ने बताया कि उन लोगों का निवास इसी जलभराव के पास है , दिन भर वह लोग चोटिल लोगों की मदद करते रहते हैं।

 *जलनिकासी न होने से होता है भराव* 

एनएचएआई द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण के सात सर्विस रोड का निर्माण किया गया था । यह निर्माण इतना घटिया था कि कुछ समय बाद ही इसमें गड्ढे हो गए । जिसकी आज तक मरम्मत नहीं की गई । इसके अलावा सर्विस रोड के दाईं ओर ओवर ब्रिज है और बाईं ओर लोगों के मकान है । जलनिकासी के लिए न तो कोई नाली बनी है और न ही कोई अन्य रास्ता है । ऐसी दशा में बरसात का पानी पूरे समय इसी सड़क पर भरा रहता है ।