रायबरेली-शक के आधार पर पट्टीदारो ने बेटियों व नातिन समेत बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा, चार घायल

रायबरेली-शक के आधार पर पट्टीदारो ने बेटियों व नातिन समेत बुजुर्ग महिला को जमकर पीटा, चार घायल

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट:- ऋषि मिश्रा
मो०न०:-9935593647

बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवपुरी गांव में रविवार की शाम अपनी बेटियों व नातिन से आपस में बात कर रही बुजुर्ग महिला को उसके पट्टीदारों ने लाठी डंडे व घूसो से जमकर पीट दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल सीमा पत्नी संतोष कुमार उम्र 38 वर्ष अपनी बेटी वैष्णवी पुत्री संतोष उम्र 14 वर्ष निवासीगण कोटवा मोहम्मदाबाद थाना महाराजगंज रविवार दोपहर अपनी बहन शीला पत्नी राजकुमार निवासी निगोहा जनपद लखनऊ के साथ अपने मायके स्थानीय थाना क्षेत्र के देवपुरी गांव पहुंची थी। और वह सभी अपने घर में बैठी अपनी मां बुजुर्ग धर्मावती पत्नी गुरु प्रसाद उम्र 65 वर्ष से आपस में कुछ बातें कर रही थी। तभी विपक्षी अर्थात उनके पट्टीदार रघुनाथ पुत्र सीताराम उम्र 80 वर्ष, रजनीश पुत्र राजू उम्र 22 वर्ष एवं सुशीला पत्नी राजू उम्र 40 वर्ष जिनसे उनका पुराना जमीनी विवाद बंटवारे को लेकर चल रहा है, उन्होंने उन माँ बेटियों को आपस में तेज आवाज मे बात करते हुए देख व सुन लिया और उन्हें शक हो गया कि वह हमें गाली दे रही है। इस शक को लेकर तीनों विपक्षियों ने लाठी डंडों से लैस होकर बुजुर्ग महिला धर्मावती व उनकी दोनों बेटियों सहित उनकी नातिन की जमकर पिटाई कर दी। जिससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घायलो को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा चारों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात वैष्णवी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वही हमला करने के पश्चात विपक्षी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मौके से फरार हो गए। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।