रायबरेली-पुलिस को फोन किया कि कुछ लोग मुझे मार देंगे , फिर संदिग्ध अवस्था में गायब हो गया युवक,,,

रायबरेली-पुलिस को फोन किया कि कुछ लोग मुझे मार देंगे , फिर संदिग्ध अवस्था में गायब हो गया युवक,,,

-:विज्ञापन:-



          रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -एक लोडर चालक युवक ने  पहले पुलिस को फोन करके कहा कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं और मार देंगे, उसके बाद उसने अपना वाहन सड़क पर खड़ा कर दिया और संदिग्ध अवस्था में गायब हो गया है ।उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
          यह घटना मंगलवार दोपहर की है। प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नेवाडिया निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र हीरालाल लोडर चालक है। इन्होंने मंगलवार के दोपहर अपने कुछ परिचितों और पुलिस को फोन करके बताया कि वह प्रतापगढ़ से ऊंचाहार सलोन मार्ग की तरफ आ रहे हैं तथा कुछ लोग उनका पीछा किए हुए हैं। जो उन्हें मार देंगे ।इस सूचना के बाद सक्रिय हुई पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ऊंचाहार सलोन मार्ग पर हनुमानगंज पुल के पास उसका लोडर खड़ा मिला, लेकिन लोडर चालक लापता था। पुलिस ने उसके नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है  कोतवाल अनिल कुमार सिंह का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है। लापता लोडर चालक का पता लगाया जा रहा है जल्द ही मामले की हकीकत सामने आएगी।