रायबरेली-मालवीय मिशन में बस स्टेशन पर शुरू किया प्याऊ

रायबरेली-मालवीय मिशन में बस स्टेशन पर शुरू किया प्याऊ

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -भीषण गर्मी में हलक तर करने के लिए मुसाफिरों को भटकना न पड़े इसके लिए मालवीय मिशन एनटीपीसी द्वारा नगर के बस स्टेशन पर प्याऊ खोला गया है । इसका उद्घाटन बुधवार को नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा दिवाकर त्रिपाठी ने किया ।
       नगर के बस स्टेशन पर मुसाफिरों को पीने के पानी की कोई सार्वजनिक व्यवस्था नहीं थी । जिसके कारण मुसाफिर पेयजल के लिए भटकते रहते थे । मालवीय मिशन ने मुसाफिरों को घड़े का शुद्ध पानी सुलभ कराने के लिए बस स्टेशन के पास प्याऊ खोला है । इसका उद्घाटन करते हुए डा त्रिपाठी ने कहा कि गर्मी में  किसी को जल सुलभ कराना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है । मानवीय मिशन ने यह बड़ा पुनीत कार्य किया है । इस प्याऊ को स्थापित करने में मालवीय मिशन से जुड़े डीएन मिश्र का बड़ा योगदान रहा ।