रायबरेली-पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर समेत पूरा अभिलेख उठा ले गए चोर

रायबरेली-पंचायत भवन का ताला तोड़कर कंप्यूटर समेत पूरा अभिलेख उठा ले गए चोर

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली -गांव के पंचायत भवन का ताला तोड़कर चोर कंप्यूटर , सारा उपकरण और शासकीय अभिलेख तक उठा ले गए है । ग्राम पंचायत अधिकारी ने मामले की लिखित सूचना कोतवाली में दी है । 
     मामला रोहनिया विकास खंड की ग्राम पंचायत कमालपुर का है । गांव से बाहर बने ग्राम पंचायत सचिवालय का ताला चोरों ने बुधवार की रात तोड़ डाला । और उसके अंदर रखा कंप्यूटर , मनीटर, प्रिंटर , सीपीयू , इनवर्टर , बैटारा , मोटर , स्टार्टर आदि सामान के साथ शासकीय अभिलेख तक उठा ले गए । मामले की जानकारी गुरुवार की सुबह तब हुई जब ग्रामीण शौच के लिए सचिवालय की ओर गए । उसके बाद ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे । ग्राम पंचायत अधिकारी घनश्याम सिंह ने कोतवाली में लिखित तहरीर दी है। उधर सरकारी अभिलेख चोरी हो जाने को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं है ।