Raibareli-अब ये डलमऊ तहसील में अमृतलाल लेखपाल कौन है जिस पर बुजुर्ग ने लगाए गंभीर आरोप

Raibareli-अब ये डलमऊ तहसील में अमृतलाल लेखपाल कौन है जिस पर बुजुर्ग ने लगाए गंभीर आरोप
Raibareli-अब ये डलमऊ तहसील में अमृतलाल लेखपाल कौन है जिस पर बुजुर्ग ने लगाए गंभीर आरोप

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

लेखपाल पर प्रधान के ताऊ को पीटने का आरोप

रायबरेली - एक तरफ प्रदेश सरकार जहां भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ रायबरेली जिले की डलमऊ तहसील में एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे हैं, जिनका विरोध करना आम जनता के साथ साथ जनप्रतिनिधियों को भी महंगा पड़ रहा है, ताजा मामला डलमऊ तहसील क्षेत्र के मेलथुआ गांव से सम्बंधित है जहां प्रधान के पिता ने लेखपाल पर मारपीट करने सहित भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप लगाए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डलमऊ तहसील क्षेत्र के मेलथुआ गांव के ग्राम प्रधान अखिलेश कुमार ने उपजिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव से शासन का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे निकल रहा है, जहां पर गाटा संख्या 1302 राजेश कुमार आदि के नाम दर्ज थी , उसको गजट के अनुसार यूपीडा ने अधिग्रहित कर लिया मगर उसके मुआवजे की रकम राजेश को नही मिली , अखिलेश ने बताया की मेरे ताऊ रामकुमार जो कि दो बार के पूर्व प्रधान हैं उन्होंने तहसील परिसर में लेखपाल अमृतलाल से कहा कि साहब राजेश वाली जमीन का मुआवजा कब तक मिलेगा, बस इतना कहते ही लेखपाल अमृतलाल आग बबूला हो गए, लेखपाल पर आरोप लगाते हुए रामकुमार ने कहा कि लेखपाल लाखों रूपये का घोटाला करना चाहते हैं जिसकी टोंकाटाकी करना उनको भारी पड़ गया, लेखपाल अमृतलाल ने मुझको जमकर पीटा व भद्दी भद्दी गालियां देकर अपमानित किया है, प्रधान अखिलेश ने लेखपाल पर कार्यवाही करने हेतु पत्र मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव राजस्व, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त लखनऊ को भी भेजने की बात कही है।